Skip to content

कम प्रतिशत मतदान वाले विधानसभा मे मतदाता जागरूकता वैन करेगी भ्रमण

गाजीपुर। रायफल क्लब सभागार (निर्वाचन कार्यालय) से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद गाजीपुर के रायफल क्लब सभागार/जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदाता जागरूता वैन को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीडीओ के नेतृत्व में जिला निर्वाचन कार्यालय से महुआबाग स्थित राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज तक वैन के साथ रैली भी निकाली गई। जहां पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में एसडीएम प्रखर उत्तम, डीआईओएस कैस्तुभ सिंह, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अरबिंद शर्मा, सविता सिंह समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी और शिक्षक व स्कूली छात्र-छत्राएँ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि चुनाव आयोग से एक वैन मिला है। ये वैन जिले के कम प्रतिशत मतदान वाले विधानसभा मे मतदाताओं जागरूकता करने के लिए आज रवाना किया गया है। जो जमानिया, मोहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा में जाएगी। इसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा, हमलोगों का प्रयास है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसबार मतदान 75 प्रतिशत के पार हो जिससे जनपद गाजीपुर का नाम रोशन हो सके।

दीवानी न्यायालय, जनपद गाजीपु में विशेष न्यायिक मजिस्टेªट गाजीपुर के पद पर नियुक्ति हेतु मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जनपद न्यायाधीश संजय कुमार-7 ने बताया कि अभ्यर्थी चयन हेतु निर्धारित अर्हता व अन्य शर्तो हेतु मा0 उच्च न्यायालय के वेबसाईट WWW.allahabadhighcourt.in तथा अन्य विवरण हेतु जनपद न्यायालय की वेबसाईट https://ghazipur.dcourt.gov.in पर देखा जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा प्रशासनिक कार्यालय जनपद न्यायाधीश गाजीपुर में दिनांक 02.05.2024 के सायं 05ः00 बजे तक जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा।