नगसर। घर गृहस्थी सम्भालते हुए गांव का सपूत ने किया जिले का नाम रोशन झारखंड में भूगोल के प्रवक्ता पद पर हुई तैनाती।
सुहवल के मूल निवासी जो ननिहाल में रहकर कम उम्र में ही पिता की साया उठ जाने के बाद भी प्रारंभिक शिक्षा के बाद शिवपूजन ई0का0 मलसा के बाद पी जी कालेज से स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करते हुए निरन्तर अथक प्रयास जारी रखा और शादी के बाद दो बच्चों के साथ ही अपने माता व बड़े भाई घर गृहस्थी सम्भालते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। जयप्रकाश पाण्डेय ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता और गुरुजनों का आशीर्वाद व बड़े भाई रामप्रवेश की प्रेरणा से मिला है अपने मेहनत को याद करते हुए ग्रामीण परिवेश में बिना ट्यूशन व तैयारी के आर्थिक तंगी व परिवार की जिम्मेदारीयो का निर्वहन करते हुए ये मुकाम हासिल किया है।सूचना मिलते ही गांव व क्षेत्र के लोग तथा उनके शुभचिंतको का बधाई देने के लिए तांता लग गया।