Skip to content

स्वच्छता ही सेवा है, थीम पर शिविरार्थियों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन जागरण नित्य कर्म के पश्चात् प्रार्थना,योग, ध्यान, व्यायाम के बाद स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। जो हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय से होते हुए चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल (चक्का बांध) पर समाप्त हुई। आगे की कड़ी में इकाई प्रथम के शिविरार्थियों द्वारा गंगा घाट की साफ सफाई की गई तथा शिविरार्थियों द्वारा “स्वच्छता ही सेवा थीम है” पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक को वहां उपस्थित जनसमुदाय द्वारा खूब सराहना की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय द्वारा विशेष शिविर के अंतर्गत स्पर्श गंगा दिवस मनाया गया। एनएसएस स्वयसेवकों ने हनुमान मंदिर लक्ष्मी, शिव मंदिर मंदिर स्थित नमामि गंगे घाट पहुंचकर गंगा घाट की सफाई की। स्वयंसेवकों ने घाट पर कूड़ा इकट्ठा कर उसको बैग में भरकर कूड़ेदान में डाला। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने गंगा स्वच्छता की शपथ स्वयंसेवकों को दिलाई। उन्होंने स्वयंसेवकों को गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए गंगा में प्लास्टिक का प्रयोग न करने, गंगा में कूड़े को प्रवाह न करने, कूड़े को जैविक अजैविक अलग-अलग रखने, जैविक कूड़े की खाद बनाने, कूड़े को संसाधन के रूप में प्रयोग में लाने का संकल्प लिया।

द्वितीय सत्र में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शिविरार्थियों द्वारा दहेज गीत,बाल विवाह,जैसी सामाजिक कुरीतियों को गीत माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ रामलखन यादव, कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, करिश्मा श्वेता तिवारी,रक्षा, खुशी, अर्पिता मुस्कान,बृजेश पांडेय,विजय, अनिमेष पांडेय सचिन, सहित अन्य शिविरार्थी उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।