जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बलुआ घाट स्थित जमदग्नि ऋषि के आश्रम राम जानकी मंदिर में स्थापित मूर्ति को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। कोतवाली में घटना की तहरीर मंदिर के पुजारी ने दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
मंदिर के पुजारी विनायक उपाध्याय ने बताया कि प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे राम जानकी मंदिर का दरवाजा पर लगा ताला खोल कर मंदिर के अन्दर गये और पूजा करने के लिए गंगाजल लेने के लिए मंदिर के दरवाज़े का कुंडी लगा कर पास स्थित गंगा घाट पर गये। जहां से गंगा जल लेकर वापस लौटे तो मंदिर के अंदर रखी राम, लक्षण की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिली। जिसके बाद उन्होंने आस पास मौजूद लोगो को घटना से अवगत कराया। देखते ही देखते लोगो की भीड़ लग गई। मौजूद लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर लौट गई।
जिसके बाद पुजारी ने शनिवार की शाम कोतवाली में लिखित तहरीर दी। इस संबंध के प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।