Skip to content

आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में जिलाधिकारी ने किया रूट मार्च साथ ही बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मोहम्मदाबाद तहसील से सांसद बाजार, युसुफपुर बाजार, इलाहाबाद बैंक रोड, प्रिन्स सिनेमा रोड, फल मण्डी, युसुफगंज एवं अन्य क्षेत्रों में रूट मार्च किया साथ ही बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया । रूट मार्च के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा लोगो से जनसंवाद करते हुए वोट डालने की अपील किया गया। उन्होने तहसील मोहम्मदाबाद अन्तर्गत युसुफपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि0 मुहम्मदाबाद बुथ संख्या- 129, 130 एवं एफ0एच0ए0 नर्सरी एजुकेशन सेन्टर बुथ संख्या- 121, 122, 123 का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई, पेय जल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया । इसी क्रम मे तहसील कासिमाबाद के अन्तर्गत ग्राम मुबारकपुर गंगौली में उपस्थित पुरूष एवं महिलाओं से जनसंवाद कर लोगो से अपने मत का शत प्रतिशत उपयोग करने की अपील किया । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बहादुरगंज के कायस टोला, दर्जी मोहल्ला, दक्षिण टोला, पुरानी मछली बाजार, सदर बाजार एवं अन्य क्षेत्रो में रूट मार्च किया गया। अधिकारी द्वय द्वारा माडल प्राइमरी स्कूल बहादुरगंज, मदरसतु मसाकिन बहादुरगंज एवं कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरगंज में बनाये गये बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को व्यवस्था दुरूस्थ कराने का निर्देश दिया तथा साथ ही विद्यालय के बच्चो से वार्ता कर उनसे जाना कि भोजन समय से मेन्यू के अनुसार मिल रहा है कि नही बच्चो द्वारा बताया गया कि मेन्यू के अनुसार आज फल वितरण नही हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल बच्चो को फल वितरण कराने एवं आगे से मेन्यू के अनुसार बच्चो को भोजन वितरण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बच्चो को पढ़ाकर उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।