Skip to content

26 किलो गाँजे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत की जा रही कार्यवाही 

गाजीपुर। थाना दिलदारनगर व एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा 26 किलो 800 ग्राम गाँजे के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार NDPS एक्ट के तहत की जा रही कार्यवाही।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानियां के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर विजय प्रताप सिंह मय हमराह कर्मचारीगण व प्रभारी एन्टी नारकोटिस्क टास्क फोर्स उ0नि0 सुरेश गिरी मय हमराह कर्मचारीगण के संयुक्त टीम द्वारा *कसेरूआ मोड़ नगर पुलिया के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1. मदन गुप्ता पुत्र स्व0 रामलाल गुप्ता 2.विश्वजीत गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता निवासीगण ग्राम बडौरा थाना रामगढ जनपद कैमूर (भभुआ ) बिहार* को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक बोरी मे *26 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा* व एक अदद बजाज पल्सर गाड़ी रजि0नं0 BR 45 N 4873 व दो अदद मोबाईल व 765 रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दिलदारनगर में मु0अ0स0 50/24 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1. मदन गुप्ता पुत्र स्व0 रामलाल गुप्ता
2. 2.विश्वजीत गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता निवासीगण ग्राम बडौरा थाना रामगढ जनपद कैमूर (भभुआ ) बिहार
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 50/24 धारा 8/20 NDPS Act थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
बरामदगी का विवरण –
1. 26 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा व एक अदद बजाज पल्सर गाड़ी रजि0नं0 BR 45 N 4873 व दो अदद मोबाईल व 765 रूपये नगद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम –
1. प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय फोर्स थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
2. प्रभारी एएनटीएफ उ0नि0 श्री सुरेश गिरी मय टीम जनपद गाजीपुर