जमानिया। 1 जून भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन तहसील क्षेत्र के टिसौरा एवं भुवालचक गांव में किया गया। जिसमें मतदाताओं को मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई।
आयोजित चौपाल में तहसीलदार देवेन्द्र कुमार ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदाताओं को जागरूक होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपके बच्चों का भविष्य आपे मत पर निर्भर करता है। मताधिकार का प्रयोग सोच समझ कर करें। आपके द्वारा चुना हुआ प्रत्याशी ही नियम व कानून बनाने में सहायक रहता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि होने पर तत्काल सूचना दें। उसका निस्तारण किया जाएगा। कहा कि बिना किसी लालच, प्रलोभन में आये अपने मत का प्रयोग करें। कोई धमकी या प्रलोभन देता है तो उसकी तत्काल सूचना दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम के आखिर में बीडीओ बृजेश अस्थाना ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर निर्वाचन सहायक राहुल कुमार आदि सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।