Skip to content

भोजपुरी गीतकार मनज जी को भारी मन से दी गई श्रद्धांजलि

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित डॉ सुरेश राय के आवास पर गगरन निवासी स्वनामधन्य साहित्यकार वंश नारायण सिंह जी को वरिष्ठ साहित्यकार व सौरभ साहित्य परिषद के संस्थापक राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिंदू पीजी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ मदन गोपाल सिन्हा ने मनज जी को हिंदी तथा अंग्रेजी का विद्वान शिक्षक तथा सुकंठ कवि बताया। उनकी एक मात्र प्रकाशित कृति लिखे कोइलरिया फगुनवा के पाती में भोजपुरी पर उनकी पकड़ को दर्शाती है। वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह ने कहा कि रचनाकार समय की नब्ज टटोलने से उपजी अनुभूति से शब्द संयोजन करके अपने युग की समस्याओं का हल देता है।मनज जी द्वारा 1974 में रची गई रचना आज भी साहित्य प्रेमियों के मानस पटल पर अंकित है। उक्त मौके पर शिक्षक उमा शंकर सिंह,
डॉ सुरेश राय, रमेश सिंह, त्रिविक्रम उपाध्याय, अनिरुद्ध सिंह, बच्चन उपाध्याय, हीरालाल उपाध्याय आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन हिन्दू पीजी कालेज के हिंदी विभाग के आचार्य एवं अध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।