Skip to content

आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएँ, गगनचुंबी नारों के साथ निकाली गई रैली

गाजीपुर।  गूंजा नारा, आओ सब मिलकर गाएँ हम देने वोट जरूरी जाएँ, अपनी ही सरकार है मत देना अधिकार है, देश के मतदाता है वोट देना आता है, सबका यह अरमान है करना सब मतदान है, आन बान अरु शान से सरकार बने मतदान से, उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, भाई भतीजा नाता है भारत के मतदाता है, ई.वी.एम से देंगे वोट कहते हैं डंके की चोट, आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएँ, डरने की क्या बात है पुलिस प्रशासन साथ है, दारू लालच रूपये नोट नहीं लेंगे है मन का वोट, जागरूक मतदान करेंगें अपने मन का राज चुनेंगे, बी.एल.ओ. से बात करेंगें मतदाता हम अवश बनेंगे, सबसे बढ़कर दाता है, भारत के मतदाता है, का नारे लगाते हुए जिले व प्रदेश का मान जनपद गाजीपुर में शत-प्रतिशत मतदान कराने के संकल्प के साथ मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के नेतृत्व में राजकीय बालिका इण्टर कालेज से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गईं। रैली को उप जिलाधिकारी सदर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें सैकड़ों कर्मचारी, शिक्षक व आम जन ने रैली में शामिल होकर शत-प्रतिशत मतदान करने का नारा दिया। संकल्प दिलाया गया कि 01 जून 2024 को सभी मतदाताओं को मतदान करना है, रास्ते में जगह-जगह रुककर मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाया गया एवं लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता बाइक रैली शामिल हुए सैकड़ों कर्मचारी, शिक्षक व आमजन, मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करते हुए नारा लिखे बैनर पोस्टर के साथ राजकीय बालिका इण्टर कालेज से लंका, सैनिक चौराहा भूतहिया ताड़, पी0जी0 कालेज होते हुए विकास भवन समाप्त हुई, तथा रैली के उपरान्त कार्मिको को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं। गाजीपुर ने ठाना है, 01 जून को शत-प्रतिशत मतदान कराना है। कालीन पर चलना है, तो मतदान अवश्य करना है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने रैली में शामिल सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों व अन्य का आभार जताया। रैली में जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, विकास भवन के अधिकारी /कर्मचारी सहित अन्य अधिकारी थे।