Skip to content

50 खेत तालाब का लक्ष्य भूमि संरक्षण विभाग को प्राप्त

गाजीपुर।  वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद गाजीपुर में 50 खेत तालाब का लक्ष्य भूमि संरक्षण विभाग को प्राप्त हुआ है। जिसमें 20ग्22ग्3 मी0 आकार का तालाब की खुदाई किसान को अपने खेत में कराना है। तालाब की कुल लागत रू0 1.05 लाख है। जिसका 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा किसान के खाते में दो किस्त में 75 व 25 प्रतिशत के रूप में देय है, योजनार्न्तगत वही किसान पात्र होगें जो पूर्व में उद्यान या कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित किये है या लक्ष्य के 60 प्रतिशत ऐसे किसान जो उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने का अनुबन्ध उपलब्ध करायेंगें। कृषि विभाग के पोर्टल (www.agriculture.up.gov.in) पर जाकर बुकिंग कर सकते है कृषको का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिये विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सम्पर्क कर सकते है।