वाराणसी। 16 जुलाई 1948 को अस्तित्व में आए राष्ट्रीय कैडेट कोर की छवि वर्तमान भारत में युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सर्वोच्च प्रतिष्ठित स्थान का दर्जा प्राप्त कर चुकी है। इसमें कोई दो राय नहीं है की जिस उद्देश्य से पंडित हृदयनाथ कुंजरू ने राष्ट्रीय स्तर पर कैडेट संगठन स्थापित करने की सिफारिश गवर्नर जनरल के सामने रखी थी , उस उद्देश्य को पूरा करने के मार्ग पर आज राष्ट्रीय कैडेट कोर लगातार प्रयासरत तथा अग्रसर है। वैसे तो अधिकारियों और कैडेट को अपना कोर्स पूरा करने के बाद सक्रिय सैन्य सेवा के लिए कोई दायित्व नहीं होता है लेकिन कोर में उपलब्धियों के आधार पर चयन के दौरान उन्हें सामान्य उम्मीदवारों की अपेक्षा अधिक वरीयता प्रदान की जाती है। एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसी एक कैडेट को बेस्ट कैडेट के सम्मान से सम्मानित किया जाता है जो की प्रत्येक एनसीसी कैडेट का सपना होता है ।
आज 91 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा द्वारा 91 बटालियन के बेस्ट कैडेट लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र कैडेट रोहित कुमार उपाध्याय को बेस्ट कैडेट 2023 24 के पुरस्कार स्वरूप रुपए 2500 का चेक प्रदान किया गया और भविष्य में और अधिक उन्नत करने एवं देश सेवा के भाव को सदैव अपना सर्वप्रथम कर्तव्य समझते हुए अपना दायित्व निभाने की प्रेरणा उदाहरणार्थ दी गई। उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी उपस्थित गणमान्यों द्वारा कैडेट की मेहनत को सराहा गया। उक्त अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल नारायण सिंह ,कार्यवाहक सूबेदार मेजर
के0 सी0 ठकुरेला एवं प्रधान सहायक अरविंद कुमार समेत समस्त बटालियन उपस्थित रहा।