Skip to content

योग अपने आप में है एक सूक्ष्म विज्ञान -कपिल देव

गाजीपुर।  नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सभी विकास खंडों में गठित युवा मंडलों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव ने सभी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि योग मूल रूप से एक आध्यात्मिक अनुशासन हैस योग अपने आप में एक सूक्ष्म विज्ञान है। यह स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य है सवर्तमान परिपेक्ष में योग केवल आज के दिन ही नहीं बल्कि इसे प्रतिदिन किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने युवा मंडल के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रारंभ होकर योग कार्यक्रम को प्रतिदिन गांव में नियमित रूप से करावे। जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तो समाज स्वस्थ होगा, देश स्वस्थ होगा। योग प्रशिक्षक शिवकुमार सिंह, सुमेर राम, पारस यादव ,कालीचरण ,बलवीर सिंह क्षितिज कुमार, अंगद सिंह, रामाधार यादव, राजीव कुमार एवं नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद आदि का सहयोग सराहनीय रहा।