गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एन आई सी कक्ष (कलेक्ट्रेट) में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल के सहयोग से ई- ऑफिस का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ई-ऑफिस पोर्टल पर अपने डिजिटल हस्ताक्षर से आदेश जारी कर ई-ऑफिस प्रक्रिया को आरम्भ किया एवं उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्यालय को पेपर मुक्त बनाने की दिशा में यह अभिनव प्रयास है। जनपद गाजीपुर इस प्रयास को पूर्णतया सम्भव बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद के कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं अन्य विभागों के सभी पटलों पर फाईल का मूवमेंट ई- ऑफिस पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, अपर जिला अधिकारी (भू0/रा0) अमरेश कुमार , उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर यादव , उपजिलाधिकारी शालिक राम , उपजिलाधिकारी पुष्पेंद्र पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।