Skip to content

बीएलओ ने गैर ऋणी कृषकों के बीमा कराने की प्रक्रिया की दी विस्तृत जानकारी

गाजीपुर। उप कृषि निदेशक गाजीपुर की अध्यक्षता में आज दिनांक 27.07.2024 को कृषि भवन सभागार में समस्त बी०एल०ई० के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिला प्रबन्धक कामन सर्विस सेंटर गाजीपुर, जिला समन्वयक फसल बीमा इत्यादि उपस्थिति थें। बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गैर ऋणी कृषकों की भागीदारी बढ़ाना है। बैठक में एस०बी०आई० जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के जिला समन्वयक ने गैर ऋणी कृषकों के बीमा कराने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बी०एल०ई० को बताया। उप कृषि निदेशक गाजीपुर ने बताया कि दैवीय आपदा से होने पर या क्राप कटिंग के औसत उत्पादन से वर्तमान क्राप कटिंग के परिणाम की तुलनात्मक अन्तर की प्रतिपूर्ति का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जाता है। गतवर्ष खरीफ एवं रबी सीजन में कुल 5370 कृषकों कों क्राप कटिंग के औसत उत्पादन परिणाम के आधार पर रूपयें 1 करोड 66 हजार का भुगतान कि या गया है। इस योजना में गैर ऋणी कृषकों की भागीदारी बढ़ाने हेतु प्रबन्धक कामन सर्विस सेंटर गाजीपुर द्वारा सभी बी०एल०ई० को निर्देशित किया गया तथा बताया गया कि खरीफ सीजन में बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक है।