Skip to content

सोशल आडिट कैलेण्डर किया गया जारी

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया है कि सोशल आडिट, निदेशालय, उ0प्र0 द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम चरण में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत कराए गये कार्यो तथा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के अन्तर्गत संचालित योजनाओं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सोशल आडिट कराने हेतु सोशल आडिट कैलेण्डर जारी किया गया है। ग्रामीण जनता एवं स्टेक होल्डर्स के बीच सोशल आडिट कैलेण्डर के प्रचार-प्रसार एवं ग्राम सभा की बैठक में उनकी भागीदारी बढाने के उद्देश्य से आमजन मानस के मध्य प्रचार -प्रसार कराये जाने की आवश्यता है।

उन्होने बताया है कि सोशल आडिट एक सतत प्रक्रिया है। निदेशालय द्वारा जारी सोशल आडिट कैलेण्डर के अनुसार अपनी – अपनी ग्राम पंचायतों के सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक में सक्रिय भागीदारी कर जवाबदेही सुनिश्चित करने में योगदान करें और सोशल अडिट को और अधिक जनोपयोगी बनाएं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम चरण में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत कराए गए कार्यो तथा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का सोशल अडिट किए जाने हेतु सोशल आडिट कैलेण्डर के क्यू आर कोड को स्कैन करके अथवा भारत सरकार की मनरेगा वेबसाइट https://nrega.nic.in एवं निदेशालय की वेबसाइट htt://socialauditup.in के माध्यम से भी देखा जा सकता है।