Skip to content

राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय में डिजी शक्ति योजना के तहत लैपटॉप किया गया वितरित

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित संत रामनरायन राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को डिजी शक्ति योजना के तहत छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार के हाथों टैबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये। ज्ञात हो कि डिजिटल उन्नति को बढ़ावा देने और उत्तर प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक सक्रिय कदम के रूप में, राज्य सरकार ने विविध पृष्ठभूमि और शैक्षिक पथ के छात्रों के बीच टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। यह समावेशी योजना उच्च शिक्षा, स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन, डिप्लोमा पाठ्यक्रम, कौशल विकास कार्यक्रम, साथ ही पैरामेडिकल और नर्सिंग अध्ययन आदि सहित शैक्षिक और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला में नामांकित छात्रों को लाभ पहुंचाती है। उक्त मौके पर प्रबन्धक शिवजी सिंह, प्राचार्य शशिलता श्रीवास्तव, कानूनगों इन्द्रप्रताप सिंह, सिंहासन सिंह, रणविजय सिंह, एकता सिंह, संतोष मिश्रा, नीतू जायसवाल आदि मौजूद रहे। वही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सत्यम प्राइवेट आईटीआई विद्यालय में बैच 2021-23 के प्रशिक्षुओ को टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल उठे। छात्रों ने बताया कि भविष्य में अब डिजिटल संबंधी समस्याओं का निदान हम स्वयं कर सकते हैं। उक्त मौके पर संस्थान के प्रबंध निदेशक सत्य प्रकाश मौर्य, प्राचार्य एवं लेखपाल रुपेश रंजन सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।