स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान की वृहद स्तर पर शुरुआत 20 सितंबर 2024 से हो गई है, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता पर विशेष जोर दिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान करजही जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। महाविद्यालय के एन. एस. एस. प्रथम ईकाई एवं द्वितीय ईकाई के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा चिन्हित स्थल स्टेशन बाजार स्थित कृष्ण मंदिर एवं गांधी चौक पर स्थित गांधी प्रतिमा की साफ सफाई की गई। आस पास के कचरें और कूड़े एवं प्लास्टिक के अंश को एकत्र डस्टबिन में डाला गया तथा आस -पास की आबादी को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। इस अभियान की थीम है “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता।” इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत औपचारिक स्वच्छता इसका उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की 10वीं वर्षगांठ भी है, जिससे इस अभियान का महत्व और बढ़ गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, कनिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक तिवारी सहित लगभग सौ की संख्या में स्वयं सेवक एवं सेविका उपस्थित रहे।
स्वभाव स्वच्छता , संस्कार स्वच्छता थीम के तहत हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने की साफ सफाई
- by ब्यूरो