गाजीपुर। कोतवाली भुड़कुड़ा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 78/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 से सम्बन्धित अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मु0अ0सं0 78/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त मुमताज उर्फ आरिफ खान पुत्र भोलू खाँ निवासी ग्राम नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर द्वारा अपने नाम से मौजा चक हुसैनी परगना मुहम्मदाबाद तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर मे विक्रेता शमसुद्दीन पुत्र मु0 हबीब निवासी ग्राम पारा परगना हवेली जिला गाजीपुर से अचल सम्पत्ति अ0नं0 91 रकबा 0.123 हे0 मे से 12-1/2 धूर (142.875 वर्गमीटर) अपराध से अर्जित धन से क्रय की गई थी, जिसको आज दिनाँक 23.09.2024 को श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर महोदय के आदेश पत्रक न्यायालय: जिलाधिकारी मण्डल: वाराणसी जनपद:तहसील: वाद संख्याः-1408/2024 सरकार बनाम मुमताज उर्फ आरिफ खान अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986, दिनाँकित 13.09.2024 के अनुपालन मे कुर्क किया गया ।
कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरणः-
मौजा चक हुसैनी परगना मुहम्मदाबाद तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर मे स्थित अ0नं0 91 रकबा 0.123 हे0 मे से 12-1/2 धूर (142.875 वर्गमीटर)
कुर्क की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य: – 6,21,471/रुपये (छः लाख एक्कीस हजार चार सौ एकहत्तररुपये) है । जिसकी वर्तमान बाजारु दर पर प्रचलित कीमत 150000/रु0 (पन्द्रह लाख) रुपये है ।
कुर्क करने वाली टीमः-
1.श्री रामजी राम तहसीलदार मुहम्मदाबाद
2.श्री लालजी चौहान हल्का लेखपाल
3. तारावती यादव थाना प्र0नि0 भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर
4.श्री बागीस विक्रम सिंह प्र0नि0 नोनहरा जनपद गाजीपुर