जमानिया। सोमवार को स्थानीय जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्म निर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने भारत को कैसे आत्म निर्भर बनाया जा सकता है इसके लिए अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रो. श्रीनिवास सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि आत्म निर्भर भारत अभियान का उद्देश्य भारत की मांग क्षमता का दोहन करना और घरेलू आपूर्ति का उपयोग करके इसे पूरा करना है। इसका उद्देश्य भारत को एक निष्क्रिय बाज़ार से वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के केंद्र में एक सक्रिय विनिर्माण केंद्र में बदलना है। कार्यक्रम को आगे बढा़ते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डां. राकेश कुमार सिंह मांग बनाम आपूर्ति कोरोना महामारी के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक था। जैसे-जैसे देश लॉकडाउन में गए, फोकस वैश्विक से स्थानीय संसाधनों पर स्थानांतरित हो गया। समय की मांग स्थानीय विनिर्माण, स्थानीय मांग, स्थानीय आपूर्ति और प्रभावी स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बन गई। भारत ने ‘आत्मनिर्भर’ बनने का संकल्प लेकर इस चुनौती का सामना किया और ऐसा करते हुए वैश्विक स्तर पर भी योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजनीति विज्ञान प्राध्यापक डॉ अमित कुमार के द्वारा किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नातक प्रथम सेमेस्टर (कला एवं मानविकी वर्ग) की छात्रा खुशी जायसवाल, द्वितीय शक्ति तिवारी एवं तृतीय स्थान स्नातक पंचम सेमेस्टर (कला एवं मानविकी वर्ग) के छात्र अरमान ने प्राप्त किया।
उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार सिंह, श्याम पांडेय, अनिमेष पांडेय शक्ति तिवारी नाजिया परवीन श्रीमती कमला देवी, कृष्ण कुमार सिंह, गर्वित व्यास, एवं शीपू राजन ने अपना अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डां. अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।