गाजीपुर। जनपद गाज़ीपुर में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के पावन अवसर स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 के मध्य ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण के उपरांत उसकी सफाई, स्वास्थ्य शिविर के आयोजन एवं स्वच्छता में जन भागीदारी के उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन सफाई मित्र को सम्मानित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण को देखा व सुना गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद संगीता बालवंत, अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका गाजीपुर सरिता आग्रवाल, जिलाधिकार आर्यका अखौरी , एमएलसी प्रतिनिधि डा0 प्रदीप पाठक,की गरिमा उपस्थिति में सम्मानित किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या, जिला समन्वक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहित प्रतिभागी मौजूद रहे। इससे पूर्व मुख्य विकास संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता मे विकास भवन प्रगंगन मे विशेष सफाई एवं श्रमदान किया गया। इसमे स्वच्छता कार्यक्रम को बढ़ावा देने की दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
सफाई मित्रों को सम्मानित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन
- by ब्यूरो