जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के टिसौरा गांव में एक अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे बच्चो के विवाद में जितेंद्र यादव के दस वर्षीय पुत्र को गांव के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी प्राथमिक पुलिस विभाग की ओर से नहीं लिखी गई। जिस पर घायल के पिता ने न्यायालय का शरण लिया और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया।
टिसौर गांव निवासी जितेन्द्र यादव के 10 वर्षीय नाबालिग पुत्र अनूप यादव पड़ोस के रमेश राजभर के पुत्र सीतांशु राजभर के साथ खेल रहा था। बच्चो में खेल के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर सीतांशु के पिता रमेश राजभर सहित अन्य लोगो ने उसके पुत्र को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पुत्र का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया में कराया गया। जहां से उसे गाजीपुर और फिर वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने मामले को दर्ज नहीं किया। जिस पर घायल के पिता ने न्यायालय का शरण लिया न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आशीष नाथ सिंह ने बताया कि रमेश, दयाशंकर एवं कृपा शंकर के विरोध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।