Skip to content

करवा चौथ पर्व को लेकर गुलज़ार रहे बाजार

जमानियां। नगर कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार में
करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो रहे हैं। महिलाओं ने बाजार की रौनक बढ़ा दी है। रविवार की सुबह से लेकर शाम तक सुहागिन महिलाएं तैयारी में जुट गई हैं। महिलाएं जहां सौंदर्य प्रसाधन और साड़ियों की खरीदारी में रुचि दिखा रही है। वहीं करवा, छलनी, दीया, फूलबत्ती आदि पूजन सामग्री की भी खूब खरीद की जा रही है। बाजारों में भीड़ के चलते जाम जैसे हालात बन रहे हैं। चूड़ी से लेकर ज्वैलरी और साड़ी की दुकानों पर विशेष चहल-पहल रही। विवाहिताओं ने डिजाइनर साड़ी से लेकर कंगनों की जमकर खरीदारी की एवं दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। ज्वैलरी, कॉस्मेटिक व साड़ी की दुकानों पर महिलाओं का जमावड़ा लग रहा है। बताया जाता है। की आर्टिफिशियल ज्वैलरी व मनिहारी की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। वहां कांच की चूड़ियों की जगह लटहन, मैटल, गोल्डन और सिल्वर स्टील की चूड़ियों ने दस्तक दी है। बताया जाता है। की करवा चौथ पर्व को लेकर रविवार को सुहागिन महिलाएं व्रत करते समय जरूरी बातों का रखें ध्यानमहज 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक चूड़ियों के सेट मिल रहे हैं। नगर कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ से बाजार में रौनक रही। बाजार में जगह-जगह पर हाथठेलों पर मिट्टी और चीनी के करवों की बिक्री हो रही। करवा चौथ व्रत का महत्व:सनातन धर्म में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती है।