गाजीपुर। मतदान केन्द्रो की सूची के प्रकाशन की सूचना के सम्बन्ध मे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण मे आर्यका अखौरी उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद का जिला निर्वाचन अधिकारी एतद्द्वारा निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से संसदीय/विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए संलग्न सूची मे विनिर्दिष्ट मतदान स्थलों को उनमे से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुये मतदान क्षेत्रों या मतदाता समूहों के लिए व्यवस्था करती हॅू। संलग्नक में 373-जखनियां (अ0जा0), 374 सैदपुर(अ0जा0), 375-गाजीपुर, 376 जंगीपुर, 377 जहूराबाद, 378 मोहम्मदाबाद व 379 जमानियां के मतदान स्थलों की सूचीं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के अध्यक्ष/मंत्री को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि वे अपने पार्टी के लेटर पैड पर स्वयं या किसी प्रतिनिधि को अधिकृत करते हुए आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थलों की सूची इस कार्यालय से प्राप्त कर लेें इसके साथ ही उन्होने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को मतदेय स्थलों की सूची को डी ई ओ पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है।