जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार विवाहिता का विवाह रेवतीपुर गांव के जंयती पट्टी में हुआ। विवाहिता ने तहरीर देकर दजेह के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।
तहरीर के अनुसार स्टेशन बाजार के कांशीराम आवास निवासी ज्योति गुप्ता का विवाह रेवतीपुर थाना क्षेत्र के जयंती पट्टी में करीब 3 वर्ष पूर्व हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की बात को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। विवाह के करीब छः माह बाद ही ज्योति गुप्ता अपने पिता के साथ माइके चली आई। इस घटना के संबंध में परिवार न्यायालय गाजीपुर में मुकदमा दर्ज है। जो विचाराधीन चल रहा है। सोमवार की शाम करीब 7 बजे ससुर संतोष गुप्ता‚ पति दिपक गुप्ता व देवर प्रदीप गुप्ता‚ संजीप गुप्ता विदाई के लिए घर आए और विदाई करने के लिए कहने लगे। जब विदाई के लिए मना किया गया तो सभी लोगों ने ज्योति की माता माया गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिया। शोरगुल सुन कर जब बीच बचाव करने के लिए परिवार के लोग पहुंचे तो गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जिसकी तहरीर कोतवाली में दी गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आशेष नाथ सिंह ने बताया कि संतोष‚ दीपक‚ प्रदीप और संदीप के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।