मुगलसराय( वाराणसी)। ज्ञात हो कि वाराणसी ग्रुप ए (91 यूपी बटालियन) के तत्वाधान में स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के कैंपस में 12 दिवसीय “एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप” का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैंप में तमिलनाडु डायरेक्टरेट के विभिन्न ग्रुप तथा यूपी डायरेक्टरेट के वाराणसी ए, वाराणसी बी,लखनऊ तथा प्रयागराज ग्रुप हिस्सा ले रहे हैं। इस तरीके के कैंप के आयोजन का उद्देश्य भारत के सभी राज्यों की विभिन्न संस्कृति तथा विविधताओं की जानकारी आपस में साझा हो सके इस हेतु किया जाता है। यह कैंप केवल एक कैंप ना होकर एनसीसी कैडेट्स के लिए विभिन्न राज्यों से आपसी तालमेल बढ़ाने व उनकी संस्कृति जानने का एक सुनहरा अवसर है, इस तरीके के कैंप भारत जैसे विविधता पूर्ण देश के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। जिसके अंतर्गत आज Maj Gen Dharm Raj Rai VSM व Col Vishu Bhatnagar के द्वारा SSB Capsule की कक्षाएं संचालित कराई गई, जिसमें सभी आर्मी, नेवी तथा एयरफोर्स के इच्छुक कैंप में उपस्थित कैडेट्स को SSB से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई और Maj General के द्वारा प्रत्येक कैडेट से आमने सामने वार्तालाप किया गया। मेजर जनरल ने विस्तारपूर्वक अपने लगभग 30 से अधिक वर्षों का अनुभव साझा किया तथा Question answer session के दौरान अपने प्रश्नों को बेबाकी से रखने वाले सारे कैडेट्स को स्वयं अपने हाथों से पुरस्कृत किया। उक्त SSB GUIDANCE कार्यक्रम बेहद ज्ञानवर्धक रहा। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी कैडेट्स जो भविष्य में आर्मी ,नेवी तथा एयरफोर्स में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनका मनोबल आसमानों को छूता हुआ नजर आया। अंत में मेजर जनरल के द्वारा “भारत माता की जय” के गगनचुंबी नारों के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
मेजर जनरल Dharm Raj Rai VSM की अध्यक्षता में संचालित हुई SSB गाइडेंस कक्षाएं
- by ब्यूरो