गहमर( गाजीपुर)। एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गॉंव जिसे सैनिकों एवं साहित्यकारों की भूमि कहा जाता है, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में पड़ने वाले गहमर गॉंव जिसके एक छोर पर गंगा तो दूसरी तरफ कर्मनाशा नदी का बहाव है, मॉं कामाख्या का साक्षात निवास है। वहॉं दिनांक 15 नवम्बर से 7 दिनों का अभिनय एवं फिल्म निर्माण कार्यशाला के साथ-साथ शार्ट फिल्मों के निमार्ण कार्यक्रम रखा गया है।
जिसमें फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रशिक्षण, शार्ट फिल्म एवं विज्ञापन निर्माण, क्रोमा स्टूडियो निमार्ण, कहानी एवं संवाद लेखन, फोटोशूट व अभिनय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही कई शार्ट-फिल्मों का निर्माण भी होगा। इस कार्यशाला में आपको बताया जायेगा कि: –
आपकी आवाज कैसी भी हो संसार में कुछ न कुछ आपके आवाज के अनुसार काम बना ही है जिसे आप करके ग्लैमर की दुनिया में नाम व पैसा कमा सकते हैं, एक पहचान बना सकते हैं। आपको बताया जायेगा कि आपका चेहरा, कद-काठी कैसी, रंग कैसा भी हो भी आपके लिए अभिनय की दुनिया में बहुत सी कहानीयॉं लिखी गई हैं जिसमें आप न सिर्फ बिल्कुल फिट बैठेगें बल्कि उसे अपना कर आप ग्लैमर की दुनिया पद-प्रतिष्ठा-पैसा हासिल कर सकते हैं। आपको बताया जायेगा कि आप अपनी क्रोमा स्टूडियों का सेटप कैसे लगा सकते है, उसके लिए काम कैसे ला सकते है जिससे आपको आर्थिक लाभ हो। आपको बताया जायेगा कि किसी शार्ट या बड़े पर्दे की फिल्म के कैसे कहानी एवं संवाद लिखें जिससे वह आपकी पहचान बन सके। आपको बताया जायेगा कि फोटो एवं वीडियोग्राफी कैसे करें, जिससे फोटोग्राफी की दुनिया में आपकी अलग पहचान बन सकें।
आपको बताया जायेगा कि आप अभिनय कैसे करें, फोटोशूट कैसे करायें, अपनी पहचान कैसे बनाये। आपको यदि अभिनय आता है या आप सीखना चाहते हैं तो आप के लिए कुछ शार्ट एवं विज्ञापन फिल्मों में अभिनय का मौका दिया जायेगा। यदि आप अभिनय करते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने और करने को मिलेगा।तो आईये 5वें अभिनय कार्यशाला एवं शार्ट फिल्म निमार्ण से जुडीये और सीखें बहुत कुछ। स्थान समिति, इस प्रशिक्षण का शुल्क 2500 रूपये है। जो रजिस्ट्रेशन के बाद वापस नहीं होगाा।प्रतिभागीयों को केवल अपने पहने के कपड़े साथ में लाना होता है। बाकी समस्त व्यवस्था संस्था की तरफ से किया जाता है।