Skip to content

छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु द्वितीय चरण की समय सारणी की गई निर्गत

गाजीपुर।  वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 मे अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10), दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्त्र कक्षाओं हेतु द्वितीय चरण की समय सारणी निर्गत की गयी है।
जिला पिछड़ावर्ग वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया है कि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस मे सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही दिनांक 31 दिसम्बर 2024 तक, विद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन दिनांक 25 जनवरी 2025 तक, छात्रो द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जिसमे छात्र द्वारा पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर फाइनल सबमिट आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट का समस्त अभिलेखों सहित उसकी हार्डकापी शिक्षण संस्था स्तर पर जमा करने के लिए कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 हेतु 21 अक्टूबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओ हतु 21 नवम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक है। विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने का दिनांक 18 जनवरी 2025 है। उन्होने समस्त शिक्षण संस्थाओ को सुसंगत छात्रवृत्ति नियमावलियांे मे उल्लिखित प्राविधानो एवं समय-सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा है ।