Skip to content

क्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन

गाजीपुर।  जनपद गाजीपुर में सहकारिता विभाग व इफको द्वारा क्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे 7 वर्षों से बंद पड़ी बहुउद्देशीय समिति ताड़ीघाट का पुनः शुभारंभ किया गया। अब इस समिति से किसान भाइयों को खाद,बीज,कीटनाशक दवाओ का वितरण किया जाएगा ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरोजेश सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता गाजीपुर अंसल कुमार, किसान संघ अध्यक्ष अमित सिंह, इफको लखनऊ से आए जसवीर सिंह, जिला सहकारी बैंक के सचिव कैलाश चंद, इफको क्षेत्राधिकारी सचिन तिवारी, ए डी सी ओ, ए डी ओ सहकारिता सहित 80 किसान उपस्थित रहे।

क्षेत्र अधिकारी इफको गाजीपुर सचिन तिवारी द्वारा नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका, लिक्विड कंसोर्टिया, जल विलय उर्वरक एवं इफको के अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जसवीर सिंह द्वारा किसानो को प्रोत्साहित किया गया कि आगामी रबी सीजन में गेहूं, सरसो, आलू की बुवाई के समय बीज को इफको नैनो डीएपी से 5 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम की दर से बीज को शोधित कर बुवाई करे एवं जब पत्तियां आ जाए तो 4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करे एवं दानेदार डीएपी की मात्रा आधी प्रयोग करे। सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में भी किसानो को जानकारी दी गई।

कैलाश चंद द्वारा सहकारी बैंक के नये योजना के बारे मे जनकारी दी गयी एवं सायहक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अंसल कुमार द्वारा आश्वस्त कराया गया की तडीघाट समिति पर और जिले के सारी समितियों पर नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी तथा दानेदार डी ए पी यूरिया की भरपूर मात्रा में पूर्ती कराई जायेगी तथा तथा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार से समृद्धि के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह द्वारा बैंक के योजना के साथ इफको के नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की अनुरोध किया।