जमानिया। क्षेत्र के तियरी गांव में रविवार को अमर शहीद रामध्यान सिंह का शहादत दिवस समारोह श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराकर और राष्ट्रीय गान गाकर की गई। अमर शहीद के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी गई। गार्डस मैन रामध्यान सिंह 24 नवंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। इस अवसर पर सिक्किम से आए सेना के 8 गार्ड्स के सहकर्मियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। सेना के अधिकारियों और जवानों ने दी श्रद्धांजलि। सूबेदार मेजर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट आई. पी. मौर्य के नेतृत्व में सूबेदार हरिओम शर्मा, हवलदार सुरज यादव, हवलदार सुधीर यादव, शशिकांत यादव, योगेश यादव और उपेंद्र यादव ने कार्यक्रम में शिरकत कर शहीद को नमन किया। समारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व ऑनरेरी कप्तान राम प्यारे सिंह ने अमर शहीद के बलिदान को याद करते हुए उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहीद रामध्यान सिंह की वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
इस अवसर पर सूबेदार महेंद्र सिंह, हवलदार संतोष कुमार, राकेश सिंह, हवलदार बृजमंगल सिंह, ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में शहीद के बलिदान को नमन करते हुए सभी ने उनके परिवार को सहयोग और समर्थन देने का वचन दिया।