Skip to content

1,44,000 रुपये अनुमानित कीमत की अवैध शराब व 01 अदद चार पहिया वाहन बरामद

गाजीपुर। थाना गहमर पुलिस टीम द्वारा 25 पेटी (1200 पाउच 8PM अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,44,000 रुपये ) अवैध शराब व 01 अदद चार पहिया वाहन को बरामद किया गया ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 28.11.2024 को उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे मय हमराह द्वारा भदौरा नहर पुलिया पर चेकिगं दौराने एक सफेद रंग का ब्रेजा कार न0 UP32MB5444 जो भदौरा बस स्टैंड से भदौरा नहर पुलिया से होते स्टेशन रोड चौक की तरफ संदिग्ध अवस्था मे जा रही थी । वाहन को टार्च के माध्यम से रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन रुका नही और तेजी से भागने लगा तत्पश्चात हमराहियान के साथ उक्त वाहन का पीछा किया गया तो स्टेशन रोड चौक से आता देख ब्रेजा कार को सड़क के किनारे छोड़कर चालक अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया वाहन चेक किया गया तो वाहन में कुल 25 पेटी (जिसमें 8PM के कुल 1200 पाउच तथा धारिता प्रत्येक 180 ML कुल मात्रा 216 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 1,44,000 रुपये) बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 215/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोंग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी–
1. एक सफेद रंग का ब्रेजा कार न0 UP32MB5444 जिसमें 25 पेटी (जिसमें 8PM के कुल 1200 पाउच तथा धारिता प्रत्येक 180 ML कुल मात्रा 216 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 1,44,000 रुपये )
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दूबे चौकी प्रभारी सेवराई मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर