Skip to content

सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों के नवाचारों की सराहना

जमानियां। नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी अभिनव परियोजनाओं और प्रदर्शनों से सभी को प्रभावित किया। प्रदर्शनी में विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट, इंटरएक्टिव प्रदर्शन और रोमांचक प्रयोग शामिल थे। छात्रों ने अपनी परियोजनाओं को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, जो उनके उत्साह और प्रतिभा को दर्शाती थी। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उनके प्रोजेक्ट्स को नंबर देकर हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विज्ञान एक सुव्यवस्थित पद्धति है, जो प्रयोगों, अवलोकनों और शोध के माध्यम से तथ्यों को सिद्ध करने का कार्य करती है। इसका उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शोध प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य, प्रधानाचार्य एल. डी. जेना, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, धनंजय मौर्य, रणविजय सिंह और नारायण दास चौरसिया शामिल थे। इस आयोजन ने छात्रों को अपने वैज्ञानिक विचार और नवाचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।