गाजीपुर। थाना जंगीपुर व थाना कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा 03 नकबजन गिरफ्तार व 01 शातिर नकबजन मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर ,02 अदद फायरशुदा खोखा कारतूस .315 बोर ,चोरी के दौरान प्रयोग में आने वाले उपकरण , जेवरात ,कैश व अन्य वस्तु बरामद ।
आज दिनांक 02.12.2024 को थानाध्यक्ष जंगीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम ताजपुर मोड पर मौजूद थे मुखबिर खास द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों /नकबजनों की देवकठिया में बंद पड़े पुराने विद्यालय में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई| इस सूचना पर थानाध्यक्ष जंगीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्तियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने जनपद ग़ाज़ीपुर के थाना जंगीपुर थाना कोतवाली व थाना शादियाबाद क्षेत्र में घूम घूमकर रेकी कर चोरी की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किए और उन्होंने बताया कि चोरी किया गया सारा माल तथा कुछ बेचे गए माल का पैसा तथा चोरी में प्राप्त कैश को हम लोगों आज ही बांटा है जोकि हमारे पास मौजूद है , तलाशी ली गई तो उक्त चारों के पास से कैश व जेवरात बरामद हुआ तथा उक्त में से एक अभियुक्त/नकबजन द्वारा मंदिर से चोरी किए गए घंटे को सामने ही मौजूद निर्माणधीन काशीराम आवास बिल्डिंग में बरामद करने की बात कही गई तत्पश्चात इस बात पर विश्वास कर मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंच कर घंटे की बरामदगी की गई इसी बीच दौरान- ए- बरामदगी अभियुक्त विष्णु कश्यप पुत्र शिव शंकर कश्यप द्वारा पास में पूर्व से छुपा कर रखे हुए अवैध असलहे को निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे की पुलिस टीम में अफरातफरी मच गई जिसका फायदा उठाकर अभियुक्त पास के खंडहर के पास की झाड़ी की ओर भागा पुलिस टीम द्वारा खुद को सुरक्षित करते हुए उक्त अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने हेतु बार बार कहा गया किन्तु अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर पुनः फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्यावाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी हैं, जिसको प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल ग़ाज़ीपुर भेजा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
कुल बरामदगीः-
1.01 अदद तमंचा .315 बोर
2.02 अदद फायरशुदा खोखा .315 बोर। 3.चोरी के दौरान उपयोग में आने वाले उपकरण
4. एक अदद सोने की चैन।
5. 12 जोड़ा चांदी की पायल।
6.7 जोड़ा चांदी की बिछिया।
7. 6 अदद सोने के मंगलसूत्र
8. 1 अदद माथबिंदी सोने की
9. 3 अदद सोने की नथिया।
10. 1 अदद चांदी की पाजेब
11. चोरी किया गया 38227 नगद रुपए
12. एक अदद पीतल का मंदिर का घंटा
13. सिगरेट का पैकेट 12 अदद
14. 1 अदद टोटो UP 61BT1456
15. 01 अदद मोटरसाइकिल UP 61BA0980
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम व पता
1- विष्णु कश्यप पुत्र शिव शंकर कश्यप
पता कलक्टर घाट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर (घायल/गिरफ्तार)
अपराधिक इतिहास-
1.मुoअoसo 199/23 धारा3(1) उo प्रo गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
2.मुoअoसo2016/2022 धारा379,411,4130IPC थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
3.मुoअoसo616/22धारा 379,411 IPC थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
4.मुoअoसo621/22 धारा 379,411 IPC थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
5.मुoअoसo622/22धारा 379,411 IPC थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
6.मुoअoसo623/220धारा 41 411 413 414 419 420 465 468 471 IPC थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
7.मुoअoसo260/22 धारा 379 411 IPC थाना नंदगंज जनपद गाज़ीपुर
8.मुoअoसo28/24 धारा392,411 IPC थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
9.मुoअoसo29/24 धारा 3/25आर्म्स एक्ट 411,420 IPC थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
10.मुoअoसo586/22धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 41,411,420,467,468,471 IPC थाना कोतवाली जनपद बलिया
11.मुoअoसo 593/22 धारा 379,411 थाना सरायलखंसी जनपद मऊ
2- इम्तियाज़ पुत्र दील मोहम्मद सलमानी
पता वार्ड न 9 गंज मोहल्ला थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर (गिरफ्तार)
अपराधिक इतिहास-
1.मुoअoसo 139/22 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
2.मुoअoसo140/22धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
3- शाहिद खान पुत्र कमाल खान उर्फ कल्लू
पता आदर्श गांव काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर (गिरफ्तार)
अपराधिक इतिहास-
1.मुoअoसo 10/24 धारा380,411,457IPC थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
2.मुoअoसo13/24धारा380,457,511 IPC थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
3.मुoअoसo15/24धारा3/25 आर्म्स एक्ट 401 IPC थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
4- राजा उर्फ राज खान पुत्र राजू खान
ग्राम मियापुरा थाना कोतवाली जनपद ग़ाज़ीपुर (गिरफ्तार)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम जनपद गाज़ीपुर।
2 प्रभारी थाना जंगीपुर मय जनपद गाज़ीपुर टीम।