गाजीपुर। थाना बरेसर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण व 01 नफर अभियुक्त वारंटी को किया गया गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक- 03.12.2024 थानाध्यक्ष बरेसर मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0- 171/21 धारा- 323,504,506,308 भादवि व 3(1)द,3(1)घ एससी एसटी एक्ट थाना बरेसर गाजीपुर व मु0अ0सं0 – 46/24 धारा- 323,504,506 भादवि थाना बरेसर गाजीपुर तथा फौ0वाद सं0 206/06 धारा 323,504 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण/अभियुक्त जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे, के घर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी अपने घर पर मौजूद मिले । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण/अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण/अभियुक्त का नाम व पताः-
1 .हरिओम पुत्र कान्ता जायसवाल नि0 ग्राम चकजैनब थाना बरेसर गाजीपुर
2 .सियाराम पुत्र रामदहिन उम्र करीब 50 वर्ष नि0 ग्राम चौथी बांध थाना बरेसर गाजीपुर
3 .आशा देवी पत्नी सियाराम उम्र करीब 48 वर्ष नि0 ग्राम चौथी बांध थाना बरेसर गाजीपुर
आपराधिक इतिहास
1.हरिओम पुत्र कान्ता जायसवाल नि0 ग्राम चकजैनब थाना बरेसर गाजीपुर
मु0अ0सं0- 171/21 धारा- 323,504,506,308 भादवि व 3(1)द,3(1)घ एससीएसटी एक्ट
मु0अ0सं0 – 46/24 धारा- 323,504,506 भादवि
2.सियाराम पुत्र रामदहिन उम्र करीब 50 वर्ष नि0 ग्राम चौथी बांध थाना बरेसर गाजीपुर
फौ0वाद सं0 206/06 धारा 323,504 IPC थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
3 .आशा देवी पत्नी सियाराम उम्र करीब 48 वर्ष नि0 ग्राम चौथी बांध थाना बरेसर गाजीपुर
फौ0वाद सं0 206/06 धारा 323,504 IPC थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर।