गाज़ीपुर। जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जन – शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल करने की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
निर्देश:
शासन की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त कर जन शिकायतों की त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाना था। जिसमें जनपद ने सक्रिय कार्य कर शिकायतों का निस्तारण ससमय किया। सभी प्राप्त शिकायत पत्रों का निर्देशानुसार क्रमवार निस्तारण जल्द से जल्द कराने की मंशा से जनपद ने कार्य किया।
उपलब्धि व भागीदारी:
जनपद गाजीपुर के प्रभारी आईजीआरएस , समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष ने इस जीत को सफल बनाने में सहभागिता निभाई। इनके द्वारा जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया जिसके फलस्वरूप जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त जनपद के कुल 27 थानों में से 24 थाने भी माह नवंबर 2024 के मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे।