जमानिया। नगर में बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे नगरवासियों का जीवन कठिन हो गया है। वार्ड नंबर 16 की सभासद माया देवी ने अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंपकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
सभासद माया देवी और उनके प्रतिनिधि शिव बच्चन सिंह ने बताया कि बंदरों की बढ़ती संख्या के कारण लोग भयभीत हैं। बंदर न केवल घरों में घुसकर सामान चुरा रहे हैं, बल्कि कई लोगों को काट भी चुके हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कुछ घटनाओं में मौतें भी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों और बाजार जाने वाले लोगों को अक्सर बंदरों के हमलों का सामना करना पड़ता है। सभासद ने नगर प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने और बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। इनता ही नहीं ये बंदर दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी‚ कूडा आदि को फैला दे रहे है। जिससे गंदगी फैल रही है। अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है और संबंधित विभाग को उचित कदम उठाने के लिए पत्र भेजा जाएगा। नगरवासी अब प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।