मुख्य अतिथि राजीव पांडेय ने अपने प्रेरक संबोधन से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रबंध निदेशक रेशु जालान ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ‘स्पोर्ट्स फास्ट’ में कई रोचक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर और 50 मीटर दौड़, लेमन स्पून रेस, फ्रॉग रेस, सैक रेस, नीडल थ्रेड रेस और जिलेबी रेस जैसे इवेंट्स शामिल थे। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उच्च स्तर के खेल कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनय सिंह और अन्य शिक्षकों—तपेश्वर शर्मा, आशीष पांडेय, बलवीर सिंह, मोहम्मद सफी, गौतम कुमार, रामजीत यादव, रतनेश कुमार, रजनीश सिंह, सीमा, प्रगति, और मिथिलेश मैडम ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। ‘स्पोर्ट्स फिएस्टा’ ने बच्चों के बीच टीम भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा के महत्व को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और जोश के साथ हुआ।