Skip to content

अपराध के खिलाफ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से लोगों में बढ़ा है विश्वास का स्तर

गाज़ीपुर। थाना जमानियाँ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 334/2024 धारा 305/331(4)/317(2) BNS से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार व 1 अदद मोटर साइकिल की गई बरामद।

गिरफ्तारी व कार्यवाही:

लंबे समयावधि से चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत आज उ0नि0 अजय कुमार मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 334/2024 धारा 305/331(4)/317(2) BNS से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया तथा एक अदद मोटर साईकिल को मौके से बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त विवरण:

1. प्रिन्स कुमार पुत्र भरतलाल राम, निवासी सब्बलपुर कला थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर।
2. सत्यपाल बिन्द पुत्र पहलवान बिन्द, निवासी सब्बलपुर कला थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर।

बरामदगी  विवरण:

चोरी की मोटर साइकिल (बजाज हीरो स्पेलण्डर वाहन संख्या UP 61 BB 5686)

गिरफ्तार करने वाले टीम:
उ0नि0 अजय कुमार मय हमराह थाना जमानियां जनपद गाजीपुर।