जमानियां। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली का आयोजन किसी विशेष मुद्दे, अभियान, या विषय के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाता है। यह रैली सामाजिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण, या किसी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान केंद्रित कराने में सहायक साबित हो सकती है। इसी क्रम में पोलियो ड्रॉप समय पर बच्चों को पिलाई जाए , इस उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई।
सूचना:
आगामी 8 दिसंबर,2024 को नगर के विद्यालय में स्थापित पल्स पोलियो केंद्र पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।
रैली:
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की शुरुआत हेतिमपुर गांव स्थित बीआरसी परिसर से हुई, जिसमें शामिल प्रतिभागियों ने देश, प्रदेश और जनपद सहित ग्रामीण इलाकों को पोलियो मुक्त बनाने का संदेश दिया। यह रैली हेतिमपुर, डेरा, कटहरा होते हुए सीएस हेतिमपुर के प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई।पोलियो मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पोलियो के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न नारे लगाए और लोगों से बच्चों को समय पर पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की। आयोजकों ने कहा कि सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।
उपस्थित लोग:
अरविंद कुमार सिंह, मनोज तिवारी, संतोष कुमार, रेणु सिंह, प्रतिभा सिंह, अर्चना सिंह, वंदना समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।