Skip to content

श्मशान घाट निर्माण व वृद्ध आश्रम निर्माण पर हुई चर्चा , जल्द होगा भूमि पूजन

जमानिया। हिंदू धर्म रक्षक संस्थान के तत्वावधान में हेतिमपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़ेसर गांव के पास श्मशान घाट के निर्माण और हेतिमपुर गांव में वृद्ध आश्रम निर्माण पर चर्चा की गई।

भूमि संबंधित जानकारी:

बैठक की अध्यक्षता कर रहे रघुनाथपुर गांव निवासी राजा परीक्षित बिंद ने कहा कि उन्होंने अपनी निजी भूमि को हिन्दू रक्षक संस्थान को दान कर दी है। जिसमें निर्माण कार्य के लिए उन्होंने वाराणसी से आर्किटेक्ट और सिविल इंजीनियर को बुलाया है। अनुमानित लागत करीब एक करोड़ रुपये की ही। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को न्यूनतम शुल्क या निःशुल्क सेवाएं प्रदान किया जाना है। और बहुत जल्द भूमि पूजन भी किया जाएगा।

सुविधा उपलब्धता :

आर्किटेक्ट शुभम प्रताप सिंह ने बताया कि श्मशान घाट पर 200 लोगों के बैठने की सुविधा, वाहन पार्किंग‚ पेयजल, शौचालय, लकड़ी घर, कैंटीन समेत सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी, ताकि वहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सिविल इंजीनियर संतोष कनौजिया ने स्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र ही निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करने का आश्वासन दिया।

बैठक में उपस्थित सम्माननीय:

पूर्व सूबेदार दिनेश सिंह, अनुज कुमार यादव, सीताराम, दिनेश, संतोष, तूफानी बिंद, विकास मौर्य, राजनाथ शर्मा, सरोज मौर्य, उर्मिला देवी, और चंद्रबाला सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन मोहन सिंह कुशवाहा ने किया।