Skip to content

मानवता सेवा में समर्पित व्यक्तियों और संस्थाओं को किया गया सम्मानित

जमानिया। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय तहसील सभागार में एक भव्य परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानवता की सेवा में समर्पित व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकारों का सम्मान और संरक्षण किसी भी समाज की उन्नति और स्थिरता का आधार है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है। विशिष्ट अतिथि राम नारायण वर्मा ने मानवाधिकारों को मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह केवल कानूनी विषय नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति के जीवन का आधार है। सुलह अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता ही समाज में सकारात्मक बदलाव का आधार बन सकती है। उन्होंने इस दिशा में सभी को योगदान देने की अपील की। डॉ. हरिश्चंद्र सिंह ने मानवाधिकारों को जीवन के हर पहलू में लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि समानता और सह-अस्तित्व की भावना से ही समाज में बदलाव संभव है। इस दौरान पर वक्ताओं ने समाज में समानता लाने, मानवाधिकारों की रक्षा करने, और जागरूकता फैलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने की अपील की। यह आयोजन मानवाधिकारों की महत्ता को समझाने और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रयासरत व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्रों के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।

सम्मानित हुए सामाजिक कार्यकर्ता:

इस कार्यक्रम में खान जिया उद्दीन मोहम्मद कासीम, पूर्व कैप्टन सुब्बा सिंह यादव, मोहम्मद सौफ, साहब खां, डॉ हरिश्चन्द्र सिंह‚ आसिफ गाजीपुरी, केसर, आफताब अजहर, नूरूल हसन, मोहम्मद अफसर खां, विजेंद्र सिंह, अनित कुमार, उमर जमा‚ वेद प्रकाश श्रीवास्तव आदि जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।