Skip to content

गाजीपुर: रानीपुर पेयजल योजना का विधायक ने किया निरीक्षण, सभी कार्य पूर्ण पाए गए

गाज़ीपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रानीपुर पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण माननीय विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना से जुड़े सभी कार्य, जिनमें नलकूप, पंप हाउस, राइजिंग मेन, शिरोपरि जलाशय, पाइपलाइन, हाउस कनेक्शन, सोलर सिस्टम, बाउंड्रीवाल, और गेट निर्माण शामिल हैं, पूरी तरह से पूर्ण पाए गए।

330 घरों को सोलर ऑटोमेशन से जलापूर्ति:

योजना के तहत 330 घरों को सोलर ऑटोमेशन पद्धति के माध्यम से नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामवासियों को इसका लाभ निर्बाध रूप से मिल रहा है। ग्राम प्रधान रामाश्रय ने भी इस बात की पुष्टि की कि योजना के माध्यम से ग्राम में नियमित जलापूर्ति जारी है।

जल जीवन मिशन का प्रभाव:

डॉ. वीरेंद्र यादव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि रानीपुर पेयजल योजना जल जीवन मिशन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस योजना से गांववासियों को स्वच्छ और सतत जलापूर्ति प्राप्त हो रही है, जो उनकी स्वास्थ्य और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव ला रही है। रानीपुर पेयजल योजना का सुचारु संचालन और समय पर पूर्णता क्षेत्र के विकास और जल सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।