गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजीपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान, प्रकाशनगर में समाज कल्याण विभाग द्वारा भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन में 77 जोड़ों का विवाह पारंपरिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
विवाह प्रमाणपत्र और पौध वितरण:
नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाणपत्र के साथ आम का पौधा भेंट किया गया, ताकि वे अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत प्रकृति संरक्षण के संदेश के साथ करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मंच से बटन दबाकर वधुओं के बैंक खातों में ₹35,000 की धनराशि स्थानांतरित की।
मुख्यमंत्री की योजना का सामाजिक प्रभाव:
मुख्य अतिथि सपना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह योजना गरीब, मजदूर और असहाय परिवारों के लिए वरदान है। उन्होंने दहेज प्रथा को समाज में फैली एक बड़ी बुराई बताया और कहा कि यह योजना इस प्रथा के उन्मूलन की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने ससुराल पक्ष से बेटियों को बहू नहीं, बल्कि बेटी के रूप में अपनाने का आह्वान किया।
मुख्य विकास अधिकारी का संबोधन:
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि गाजीपुर में अब तक 1575 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पात्र परिवारों को ₹51,000 की सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें ₹35,000 वधु के खाते में, ₹10,000 उपहार स्वरूप, और ₹6,000 विवाह आयोजन के लिए होते हैं।
दहेज प्रथा पर प्रहार:
इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा और बेटियों को बोझ समझने की मानसिकता पर प्रहार बताया गया। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज में बेटियों के महत्व को पहचान दिलाने और दहेज मुक्त विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य कर रही है।
अन्य अधिकारियों की भागीदारी:
इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजेश यादव ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारस यादव ने योजना की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि सुरेश राजभर, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने गाजीपुर में एक बार फिर से गरीब और असहाय परिवारों के लिए नई उम्मीद की किरण जगाई है, जो समाज में सादगीपूर्ण और दहेज मुक्त विवाह की संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक है।