जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित पकड़ीतर स्थल पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन कर लोगों को चिकित्सीय सलाह और दवाईयों के साथ ही शारीरिक रुप से कमजोर 50 लोगों को डेका ड्यूराबोलिन का इंजेक्शन लगाया गया।
शिविर का उद्देश्य:
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि मुफ्त चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है। क्योंकि तन व मन-मस्तिष्क की स्वस्थता से ही मानव जीवन बेहतर हो सकता है।
लोगों को किया गया जागरूक:
शिविर में लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धि जानकारी देने के साथ ही जरूरी दवा व विटामिन का वितरण किया गया तथा शारीरिक रुप से कमजोर 50 वृद्धजनों को डेका ड्यूराबोलिन-50 एमजी का इंजेक्शन लगाया गया।
वैसे तो स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता प्रदान करना है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित या उपलब्ध नहीं होती हैं। ऐसे शिविरों में स्वास्थ्य जांच, मुफ्त चिकित्सा परीक्षण और आवश्यक दवाएं प्रदान करना, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, पोषण, और रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाना इत्यादि पहलुओं पर सर्वाधिक ध्यान केंद्रित किया जाता है। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य समुदाय को स्वस्थ और जागरूक बनाना है, ताकि लोग बेहतर जीवन जी सकें।
उपस्थिति:
उक्त मौके पर प्रभाकर सिंह, संतोष सिंह, पिन्टू, बबलू दूबे, संजय सिंह, लुल्लू सिंह, मिन्टू सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।