Skip to content

जातिसूचक गालियों और शिलापट्ट तोड़ने के आरोप में कार्रवाई की मांग

जमानिया। नगर पालिका परिषद जमानियां के सफाई नायक संतोष रावत ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर जातिसूचक गालियों और शिलापट्ट तोड़ने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

मामला:

संतोष रावत का कहना है कि उनकी ड्यूटी 3 दिसंबर 2024 को जमानियां रेलवे स्टेशन के वार्ड नंबर 10 में नव निर्मित नाली और गली के उद्घाटन से पूर्व सफाई के लिए लगाई गई थी।

आरोप:

दोपहर करीब 4:30 बजे सफाई और चूना छिड़काव के दौरान, विपक्षीगण राजू, सुरेंद्र, और नारायण दास समेत सात अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी गालियां दीं और चूना छिड़कने से मना कर दिया। साथ ही, उद्घाटन स्थल पर लगे शिलापट्ट को उखाड़कर तोड़ दिया और कहा कि यहां उद्घाटन नहीं होने देंगे।

सफाई कर्मी ने दर्ज कराई शिकायत:

जिस पर सफाई कर्मी ने पुलिस में घटना की लिखित शिकायत की।

प्रभारी निरीक्षक का बयान:

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।