Skip to content

ट्रक-जेसीबी की भिड़ंत, बाल-बाल बचे लोग

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुईन स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने एनएच 24 पर रविवार की सुबह करीब 9:40 बजे एलपीजी सिलेंडर लदी ट्रक सामने से आ रहे जेसीबी से टक्करा गई। संयोग अच्छा रहा कि भिड़ंत के बाद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

भयंकर हादसा होने से बाल-बाल बचा:

जानकरी के अनुसार प्रयागराज से एलपीजी सिलेंडर लेकर आ रही ट्रक का अचानक स्टेयरिंग फेल होने से सामने से आ रही जेसीबी में टक्कर मार दिया। जेसीबी चालक को अचानक ब्रेक लेने के कारण जेसीबी के पीछे से आ रही टेम्पो जेसीबी से टकरा गई। हादसे में टेम्पो चालक को मामूली चोट आई। संयोग अच्छा रहा कि सिलेंडर लदा ट्रक नहीं पलटा अन्यथा सिलेंडरों में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर से सड़क के दोनों तरफ वाहनों का कतार लग गया।

मौके पर पहुंची पुलिस:

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे लगवाकर यातायात चालू कराया।