Skip to content

हौसला बुलन्द चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित काली माता मंदिर में सोमवार की रात्री हौसला बुलन्द चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण सहित दान पेटी का रुपया लेकर फरार हो गये।करीब एक वर्ष के अन्दर मंदिर में तीसरी बार चोरी होने से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।

आभूषण सहित दान पेटी का रुपया लेकर फरार:

जानकारी के अनुसार रात में चोरों ने मंदिर के बाहरी गेट का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश किये तथा दूसरे गेट का राड़ से ताला तोड़कर काली माता का आभूषण सहित दान पेटी का रुपया लेकर फरार हो गये।

मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी घटना की सूचना:

मंदिर में सुबह पूजा के लिए आने पर ताला टूटा देख कर मंदिर पुजारी हीरा बाबा आवाक रह गये तथा स्थानीय लोगों सहित पुलिस को सूचित किये।

आभूषण समेत 10,000 नकदी पर किया गया हाथ साफ:

उन्होंने बताया कि चोरों ने माता रानी के आभूषण यथा नथिया, मगटिक, हार समेत अन्य कीमती गहने सहित दान पेटी को तोड़कर करीब 10,000 रुपये नगदी चुरा लिये।

इस बार की चोरी नही है पहली घटना:

यह चोरी पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी चोर कई बार यहां हाथ साफ कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। स्थानीय श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है।

प्रशासन को सख्ती बरतने की है जरूरत:

लोगों का कहना है कि मंदिरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को अधिक सख्ती बरतनी चाहिए। चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा और चोरी का सामान बरामद किया जाएगा।