जमानियां (गाजीपुर)। नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय डे-नाइट 26 वीं राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
17 टीमों ने लिया हिस्सा:
इस प्रतियोगिता में देशभर से आई 17 टीमों ने हिस्सा लिया।
चैंपियनशिप में सब जूनियर और जूनियर वर्ग के बालक, बालिका और मिक्स डबल इवेंट आयोजित किए गए।
प्रतिभागी राज्य:
प्रतिभागियों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, पॉन्डिचेरी, पंजाब, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तराखंड, और दादर नगर हवेली से आए खिलाड़ी शामिल थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत:
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और फेडरेशन का ध्वजारोहण के साथ हुआ। तत्पश्चयात बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रतियोगिता के लीग मैचों की शुरुआत हुई।
मुख्य अतिथि ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन:
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से ही खिलाड़ी की पहचान होती है। खेल के प्रति दिलचस्पी, उत्सुकता, नियंत्रण, अनुशासन और सीखने की चाह रखने वाला ही एक अच्छा खिलाड़ी बन सकता है। अनुशासित खिलाड़ी अपने हौसले से हारी हुई बाज़ी को जीतने की ताकत रखता है। यह प्रतियोगिता क्षेत्र को गौरवान्वित करने के साथ ही क्षेत्रीय खिलाड़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगी।
खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु करती हैं प्रेरित:
फाउंडर ऑफ टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया वेंकटेश वांगवर्ड ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं।
देशभर के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है उद्देश्य: प्रबंधक
प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का मौका देती हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस चैंपियनशिप का उद्देश्य देशभर के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने खेल कौशल को दिखा सकें और आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त करें।
उपस्थित गणमान्य:
उक्त अवसर पर सनशाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, डिवाइन ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक प्रकाश यादव, एसएस देव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा, ब्लॉसम एकेडमी स्कूल के प्रबंधक कृष्णा नंद राय, राजेश कुशवाहा, रिंकू अग्रवाल, डब्बू कुशवाहा, आलोक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अंपायरिंग:
प्रतियोगिता में अंपायरिंग की भूमिका गणेश पाटिल, राहुल पालखर, अमोल कुमार मिश्रा, प्रफुल्ल बांसद, जडेजू, जॉन मेहता, विजय बोडके, प्रसंगी, साहिल जोगदंड और प्रज्वल पिंपलकर ने निभाई।
More Stories
परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुलझाना नहीं ,बल्कि रिश्तों को नई दिशा देना है
आगामी चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी की बैठक, सर्व समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता होगा उद्देश्य
विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर राख