गाजीपुर। थाना कोतवाली व एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 525 ग्राम नजायज हेरोइन ( जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 05 लाख रू0 लगभग ) के साथ 03 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली व थाना एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों पन्ना लाल, संजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार बिन्द के पास से अवैध सामग्री की बरामदगी के साथ सेमरा चक फैज के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामद मादक पदार्थ ( हेरोइन) के आधार पर थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0 44/25 धारा 8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिऱफ्तारशुदा अभिय़ुक्तगण का नाम व पता:
पन्ना लाल बिन्द पुत्र राजा राम बिन्द निवासी भुतहिया ताड़ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 40 वर्ष।
संजय कुमार बलवन्त पुत्र रामदुलारे बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर हालपता पीरनगर गोराबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष।
सुरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र त्रिभुवन नरायन बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:
हेरोईन 525 ग्राम हेरोइन( जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 05 लाख रू0 लगभग)।
एक मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस रंग काला।
एक मोटर साइकिल TVS राइडर 200।
तीन अदद मोबाइल।
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त पन्नालाल बिन्द
1. मु0अ0सं0 40/2025 धारा 8/21/29एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 151/24 धारा 143,188,341 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 151/14 धारा 302,396 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 07/12 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)910) एससीएसटी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
5. मु0अ0सं0 352/12 धारा 302,307,394,411,419,420,467,468 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
6. मु0अ0सं0 1497/12 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम थाना कोतवालीगाजीपुर
7. मु0अ0सं0 1725/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
8. मु0अ0सं0 1350/11 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
9. मु0अ0सं0 38/10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
10. मु0अ0सं0 384/09 धारा 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
11. मु0अ0सं0 3290/08 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
12. मु0अ0सं0 3398/08 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
13. मु0अ0सं0 3456/08 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
14. मु0अ0सं0 1482/09 धारा 379,411,419,420,467,468,471 भादवि थाना खानपुर गाजीपुर
15. मु0अ0सं0 1589/09 धारा 379,411 भादवि थाना खानपुर गाजीपुर
16. मु0अ0सं0 1163/08 धारा 379,411 भादवि थाना नन्दगंज गाजीपुर
17. मु0अ0सं0 1177/08 धारा 379,411 भादवि थानानन्दगंज गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
01- उ0नि0 श्री अतुल कुमार मिश्रा मय टीम थाना कोतवाली गाजीपुर।
02 उ0नि0 सुरेश गिरी मय टीम थाना एएनटीएफ गाजीपुर।