Skip to content

आरोपी अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

जमानिया। थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के तहत पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे 550 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने अनुसार उपनिरीक्षक अजय कुमार ने अपनी टीम के साथ मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे चक्का बांध के पास चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त राम बिंद, निवासी जमानिया, गाजीपुर, के पास से 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में उ0नि0 अजय कुमार और कांस्टेबल प्रदीप पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।