Skip to content

डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 3 से 9 अप्रैल तक

गाजीपुर। जनपद में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा वर्ष 2025 का आयोजन 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक किया जाएगा। यह परीक्षाएँ क्रमशः 3 अप्रैल एवं 5 अप्रैल को तथा 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक संपन्न कराई जाएंगी। इस संदर्भ में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा की सुचारू एवं नकलविहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा की गई।

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में परीक्षा संचालन हेतु 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 35 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 35 केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं, जो परीक्षा की शुचिता एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे। उन्होंने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पर्यवेक्षकों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।